Diana Edulji blasts on Harmanpreet Kaur and Team India after Final loss | वनइंडिया हिंदी

2020-02-14 4

As India women fell to a 11-run defeat at the hands of Australia on Tuesday, former captain Diana Edulji slammed the team for not being consistent enough while adding that they will have to pull up their socks in order to win the upcoming T20 World Cup. How come Australia have pacers who can bowl at 120 kmph and we don't? asked Edulji. Former CoA member Diana Edulji has asked Harmanpreet Kaur to give up her captaincy.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने जमकर फटकार लगाई है. महिला टीम के खराब प्रदर्शन पर डायना एडुल्जी ने टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी भड़की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि हरमनप्रीत कौर को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। गौरतलब है कि त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के जबड़े से जीत छीन ली. एक समय टीम इंडिया को महज 30 गेंदों पर 39 रन बनाने थे. और छह विकेट टीम में शेष बचे थे. बावजूद इसके टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. ताश के पत्तों की तरह पूरी टीम बिखर गयी.

#TeamIndia #DianaEdulji #HarmanpreetKaur